बलिया, दिसम्बर 15 -- नगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के रसड़ा जिला में विभाग संगठन मंत्री रंजीत सिंह के प्रथम आगमन पर रविवार को कार्यकर्ताओं नगर चौक पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर चौक स्थित पृथ्वीराज चौहान के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सिकन्दरपुर मार्ग स्थित एक मैरेज हॉल पर संगठन की बैठक हुई। इसमें संगठन के मजबूती तथा विस्तार पर चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख समारजीत सिंह, जिला संयोजक दिव्यांश पाण्डेय, शानू शर्मा, सुरेश, सोनी, राहुल चौबे, आकाश सिंह, दिव्यांश पाण्डेय आदि थे। संचालन ऋषभ तिवारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...