भागलपुर, दिसम्बर 14 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फारबिसगंज नगर इकाई का स्थानीय रेणु पुस्तकालय में एक दिवसीय छात्र सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें पुरानी नगर इकाई को भंग कर नई नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन में उपस्थित बिहार प्रदेश के एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो.एमपी सिंह द्वारा मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन है। कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 'राष्ट्र प्रथम' के सिद्धांत पर आधारित संगठन है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने व...