देहरादून, नवम्बर 27 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण परेड ग्राउंड स्थित भगवान बिरसा मुंडा नगर में रानी अब्बक्का की 500वीं जन्मशताब्दी पर कर्नाटक से निकली रानी अब्बक्का कलश यात्रा गुरुवार को पहुंची। जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। पवित्र जल कलश को अधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही को सौंपकर प्रांगण में स्थापित किया गया। रानी अब्बक्का के जन्मस्थल कर्नाटक से शुरू हुई यह यात्रा 20 विश्वविद्यालयों, 210 महाविद्यालयों व कई प्रमुख स्थलों से होती हुई 3000 किमी से अधिक दूरी तय कर देहरादून पहुँची। कलश को अधिवेशन के मुख्य आकर्षण रानी अब्बक्का प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि यह यात्रा रानी अब्बक्का के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है तथ...