देहरादून, नवम्बर 7 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए परेड ग्राउंड देहरादून में भूमि-पूजन शुक्रवार को विधिवत पूरा हुआ। 71 वेदपाठी पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा परिसर धर्ममय हो उठा।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत अध्यक्ष डा. जेपी भट्ट और प्रांत मंत्री ऋषभ रावत सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। अभाविप का यह अधिवेशन 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित होगा। जिसमें देशभर से लगभग 1500 विद्यार्थी और शिक्षक कार्यकर्ता भाग लेंगे। अधिवेशन में शिक्षा क्षेत्र के समसामयिक मुद्दों और युवाओं की भूमिका पर मंथन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...