गोड्डा, जुलाई 15 -- महागामा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महागामा नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक महागामा के महुआरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सदस्यता अभियान प्रमुख सुमित कुमार उपस्थित रहे। नगर सह मंत्री मणि कुमार ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी सदस्यता अभियान को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। अभियान को वार्ड स्तर तक पहुंचाने और अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ने हेतु रणनीति बनाई गई।इसके बाद नगर इकाई को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुनर्गठन की प्रक्रिया पर मंथन किया गया। नई कार्यकारिणी गठन को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए।वही जिला कलामंच संयोजक मुस्कान कुमारी ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को प्रस्तावित भव्य तिरंगा यात्रा को लेकर चर्चा हुई। यात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु विभ...