हरदोई, अक्टूबर 31 -- पाली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री पर तीन भाइयों ने सुलह न करने पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने तीन नामजद और चार अज्ञात पर जानलेवा हमला और जान से मार डालने की धमकी देने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। खाराकुआं निवासी रिषभ कात्यायन अम्बेडकर नगर में एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री है। उन्होंने गुरुवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 अक्टूबर को मोहल्ला बेनीगंज निवासी श्यामजी अपने भाइयों घनश्याम, बलराम, अखिलेश, कुशाग्र व अमित उर्फ छोटू ने उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट व तोड़फोड़ की थी। इसका मुकदमा पंजीकृत कराया था। आरोप है कि उक्त मुकदमा में सुलह करने के लिए विपक्षी लोग दवाब बनाने लगे। सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी भिजवाते रहे। संगठन मंत्री ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे...