हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गुरुवार को अठारह सूत्री मांग को लेकर कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें छात्रसंघ चुनाव शीघ्र कराने, कालेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी को दूर करने, विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स का लैब की कमी को जल्द पूरा करने, एनईपी 2020 के तहत सभी कालेजों के पुस्तकालय में पुस्तक के व्यवस्था जल्द करने, कालेजों में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने , यथा शौचालय,पेयजल ,क्लासरूम की सफाई, टूटे बेंच डेस्क की मरम्मत आदि करने, विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, विश्‍वविद्यालय में तैयार नया ट्राइबल भवन में ट्राइबल स्टडी जल्द शुरू करने, सभी कालेजों का वेबसाइट को दुरुस्त करने, कालेजों में खेल शिक्षकों की नियुक्ति करने, डीट की परीक्षा जल्द आयोजित करने, स्पेशल जेनेरिक परीक्षा की...