हजारीबाग, जुलाई 24 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल ने विभावि परीक्षा नियंत्रक से भेट कर यूजी स्पेशल जेनरिक पेपर की परीक्षा शुल्क कम करने की मांग की। साथ ही चेताया कि अगर विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क को कम नहीं करती है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इधर विवि ने बदलते परिवेश में परीक्षा शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें परीक्षा शुल्क 650 रुपये प्रति सेमेस्टर रखा गया है। यही बात छात्र संगठनों और रेगुलर स्टूडेंट्स को रास नहीं आ रहीं हैं। विद्यार्थी परिषद को भी वह कहीं से छात्र हित में प्रतीत नहीं हो रहा है। इनका कहना है कि परीक्षा शुल्क के जरिए विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है जो कहीं से उचित नहीं है। विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है की परीक्षा शुल्क पूर्व में लिए गए...