कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विभावि के कुलपति से मिला और विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों से जुड़ी समस्याओं को लेकर अठारह सूत्री विस्तृत मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि छात्र हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि 20 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिला संयोजक अतुल आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार शिक्षा संबंधी मुद्दों को उठाती रही है लेकिन विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षक-कर्मचारी की भारी कमी, प्रयोगशालाओं की अव्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसी समस्याएँ जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव वर्षों से लंबित हैं, जिसे तुरंत बहाल किया जाना चाहिए। जिला संगठन मंत्री नितेश तिवारी ...