गाजीपुर, जनवरी 14 -- सैदपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) सैदपुर नगर इकाई की ओर से मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती विभिन्न बस्तियों में सेवा कार्य कर मनाई गई। परिषद कार्यकर्ताओं ने बस्तियों के बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रांत कार्यसमिति सदस्य प्रभात सिंह ने कहा कि अभाविप संगठन की स्थापना के समय से ही स्वामी विवेकानंद की जयंती को पूरे एक सप्ताह तक मनाता आ रहा है। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को जन्मे स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और ओजस्वी भाषणों से पश्चिमी देशों के विद्वानों को प्रभावित कर भारत को विश्वगुरु के रूप में नई पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि मात्र 25 वर्ष की आयु ...