हाजीपुर, जून 6 -- हाजीपुर। सं.सू. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को सेवा, सुरक्षा और जीवन थीम पर पौधरोपण किया। इस दौरान वर्तमान परेशानियों को लेकर 4 सूत्री ज्ञापन नगर थानाध्यक्ष को सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज और प्रशासन के बीच मित्रता भाव सदैव बना रहे इस संकल्प के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर क्षेत्र में लागतार बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने, बढ़ते नशे की लत की रोकथाम के लिए और नशीले पदार्थ की क्षेत्र में बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की। इसके अलावा महाविद्यालय, शिक्षक संस्थानों के आसपास कक्षा संचालन के समय गश्ति का आग्रह भी किया। हाजीपुर -14- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...