पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा थाना चौक स्थित कार्यालय में विश्वविद्यालय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत परिषद गीत और दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी संगठनात्मक गतिविधि और विश्वविद्यालय अंतर्गत कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया। मौके पर उपस्थित अभाविप के प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि परिषद के सदस्य विश्वविद्यालय पूर्णिया अंतर्गत सभी जिलों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं। यहां आगामी संगठनात्मक कार्य को लेकर चर्चा किया है। जिसमें मुख्य रूप से इकाई पुनर्गठन और स्थानीय स्तर पर महाविद्यालयों के समस्याओं को लेकर अपनी बात को रखा है। प्रांत सहमंत्री विनय सिंह ने कहा कि अभाविप आगामी संगठनात्मक गतिविधि को कैसे सुदृढ़ ढंग से छात...