औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रफीगंज इकाई की ओर से नगर मंत्री राहुल गुप्ता के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हार्दिक सिंह राजपूत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे और वे प्रखर वक्ता, कवि, पत्रकार तथा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने बताया कि वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में हुआ और शिक्षा के बाद वे जनसंघ से जुड़े। उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने, कारगिल युद्ध के दौरान सशक्त नेतृत्व देने और देशहित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। इन्हीं योगदानों के लिए उन्हें भारत रत्न सहित कई सम्मान प्राप्त हुए और उनका जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता ...