गया, अप्रैल 28 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गया कॉलेज इकाई की ओर से सोमवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे भाई-बंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित दी गई। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर इकाई के अध्यक्ष राहुल सिंह सिसोदिया ने कहा कि अभाविप पीड़ित सैलानी और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करता है। इस मौके पर गया कॉलेज के गेम इंचार्ज अंजनी, अभाविप गया महानगर कार्यालय मंत्री आदित्य मिश्रा, उपाध्यक्ष मुस्कान सिन्हा, सचिन शर्मा, अंकुर पाठक, उज्जवल कुमार, सागर कुमार, प्रतिभा पांडेय, जूही गुप्ता, आकांक्षा रानी, रितिक कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, प्रशांत सिंह, आलोक कुमार व संजीत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हि...