गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अभाविप का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को छात्र हित के मुद्दों पर परीक्षा नियंत्रक से मिला। इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बी-एड सेमेस्टर चार का परीक्षा परिणाम जारी करने, स्नातक सेमेस्टर 6 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ाने, स्नातक सेमेस्टर एक ओल्ड कोर्स की परीक्षा परिणाम जारी करने, स्नातक सेमेस्टर छह की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के प्रति मुखर होकर आवाज उठाते आ रही है। कहा कि विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ता है। विद्यार्थियों को न ही सिलेबस पता होता है, न ही अधिकतर कॉलेजों में विषयवार प्रोफेसर है। कहा कि स्नातक सेमेस्टर 5 का परीक्षा परिणाम जारी हुए 15 दिन भी नहीं हुए और सेमे...