चतरा, सितम्बर 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा इकाई ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक सेमेस्टर-1 (2024-28) परीक्षा परिणाम में गंभीर त्रुटियों का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया है। इस संदर्भ में अभाप के चतरा कॉलेज के प्रिंस्पल को मांग पत्र सौंपा है। परिषद का कहना है कि घोषित परिणाम में चतरा कॉलेज के लगभग 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया है, जो छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जिला संयोजक रौनक सिंह ने कहा कि शिक्षकों की भारी कमी से पढ़ाई पहले ही बाधित है और अब इस प्रकार का परिणाम छात्रों के परिश्रम को नकारते हुए उनकी शैक्षणिक प्रगति को प्रभावित करेगा। अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन से 36 घंटे के भीतर संशोधित परिणाम जारी करने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय सीमा ...