पलामू, दिसम्बर 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने एनपीयू के प्रीमियर संस्थान जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार को मांग पत्र सौंपा। मांगों पर गहनता से विचार करते हुए साकारात्मक दिशा में कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन में पाठयक्रम के अनुसार नियमित कक्षा संचालित करने, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराने, छात्र-छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने, पाठयक्रम के अनुसार पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराने, प्रतियोगी पुस्तकें और अखबार उपलब्ध कराने, कॉलेज परिसर में पूछताछ केंद्र स्थापित करने, कॉलेज के वेबसाइट को अपडेट करने, कॉलेज में व्यवस्थित पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने, छात्र-छात्राओं से अनावश्यक पैसे उगाही पर रोक लगाने आदि मांगें प्रमुख है। नगर मंत्री किसलय दुबे ने कहा कि एनपीयू का प्...