धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। अभाविप ने बीबीएमकेयू के वीसी प्रो रामकुमार सिंह को बुधवार को ज्ञापन सौंपकर छात्र संघ चुनाव व शिक्षकों की कमी दूर करने समेत 10 समस्याओं को उठाया। अभाविप धनबाद विभाग के संयोजक सुधांशु गुप्ता ने कहा कि पूर्व में नीट योग्यताधारी विद्यार्थी का पीएचडी में नामांकन जल्द लेने, चास कॉलेज व बोकारो सिटी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई फिर शुरू करने, आरएसपी कॉलेज वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष मामले की जांच की मांग की गई। कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियों का नियमित रूप से संचालन हो, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के लिए विवि गंभीरतापूर्वक प्रयास करे, अवैध ढंग से संचालित कैंटीन पर कार्रवाई की मांग की गई है। पीएचडी में नामांकन के लिए पोर्टल अविलंब शुरू करने को कहा। अबतक दूसरे दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित नहीं की गई है। मौ...