रांची, नवम्बर 21 -- मांडर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के नेतृत्व में मांडर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को सरकार का पुतला फूंका। अभाविप ने कहा कि जल्द ही छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। छात्रों का कहना है कि सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, जिससे उन्हें फीस भुगतान, शोध और प्रैक्टिकल आदि के लिए काफी समस्या हो रही है। कई छात्रों ने कर्ज लेकर फीस जमा की है और अब अगले सत्र की फीस की चिंता सता रही है। छात्रों का कहना है कि यदि समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिली तो उन्हें पढ़ाई छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अभाविप ने सरकार से मांग की है कि छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान अविलंब किया जाए। ज्ञात हो कि झारखंड में 2.14 लाख छात्रों की ई कल्याण छात्रवृत्ति ब...