अररिया, नवम्बर 10 -- यह अभियान केवल चुनाव नहीं, नागरिक चेतना जगाने का प्रयास: एमपी सिंह अररिया। एक संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतिम दिन रविवार को अररिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों एवं नगर क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने किया। इस अवसर पर परिषद के पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो. एम.पी. सिंह ने कहा कि अभाविप का यह अभियान सिर्फ चुनाव के लिए नहीं, बल्कि नागरिक चेतना जगाने का प्रयास है। यह अभियान एबीवीपी का नहीं, बल्कि पूरे बिहार का अभियान है। उन्होंने कहा कि 'हम अपने वोट की शक्ति से बिहार के उज्जवल भविष्य की नींव रखने का कार्य करेंगे। प्रो. सिंह ने आगे कहा कि हम सत्याग्रह की उस पवित्र धरती पर खड़े हैं, जो सदैव लोकतंत्र की प...