बगहा, जनवरी 22 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा कर मोर्चा खोल दिया है। मामले में बुधवार को कॉलेज अध्यक्ष जूही सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधान लिपिक को आवेदन सौपा। आरोप है कि शैक्षणिक भवन में अनियमिता बरती जा रही है। भवन का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। पूर्व नगर मंत्री अधिवक्ता आशीष ठाकुर ने बताया कि मांगने के बावजूद प्राक्कलन की प्रति व संवेदक-अभियंता की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। ज्ञापन में प्राक्कलन बोर्ड लगाकर निर्माण कार्य करने की मांग की गई है। आरोप है कि संवेदक और अभियंता के गैर मौजूदगी में कार्य किया जा है।परिषद द्वारा संवेदक से और कॉलेज प्राचार्य से एक सप्ताह पूर्व ही भवन निर्माण का प्राक्कलन मांगा गया था। लेकिन संवेदक अथवा कॉलेज प्रशा...