पलामू, मार्च 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दीनेश कुमार सिंह को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों को नियमित करने, लंबित परीक्षाओं का ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने, विद्यार्थियों को डिग्री प्रमाण पत्र एवं प्रवास प्रमाण पत्र उनके अंतिम सेमेस्टर के अंक पत्र के साथ उपलब्ध कराने, नई शिक्षा नीति के बारे में वृहद रूप से जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन कराने, विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन सुनिश्चित करने, वोकेशनल कोर्सेज एवं शोध कार्यों को प्राथमिकता के साथ बढ़ावा देने आदि शामिल है। विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ल ने कहा कि नए कुलपति के आने से विश्वविद्यालय के विद्यार्...