अल्मोड़ा, जून 5 -- रानीखेत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा यहां नेशनल इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने छात्र-छात्राओं को भविष्य निर्माण के टिप्स दिए और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विशिष्ट अतिथि विहिप के नगर अध्यक्ष नवल किशोर पांडे ने कहा कि नौजवान देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। शिक्षिका विमला रावत ने वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान प्रदेश सह संयोजिका गीतांजलि बेलवाल, प्रदेश सह संयोजक खेलो भारत राहुल, संगीता, ज...