बिहारशरीफ, जून 26 -- अभाविप ने काला बिल्ला लगाकर आपातकाल का जताया विरोध कहा- भारत किसी भी अधिनायकवाद को स्वीकार नहीं करेगा फोटो: आपात विरोध: बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर गुरुवार को प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आपातकाल की 50वीं बरसी पर गुरुवार को शहर के अस्पताल चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर और पोस्टरों के माध्यम से आपातकाल की विभीषिका को याद किया। जिला संयोजक प्रतीक राज ने कहा कि आपातकाल सत्ता के अहंकार द्वारा थोपे गए तानाशाही के वो 21 महीने थे, जब भारत का लोकतंत्र संकट में था। उन्होंने बताया कि उस दौर में जब बोलना भी अपराध था, तब अभाविप कार्यकर्ताओं ने भूमिगत रहकर संघर्ष किया और लोकतंत्र की लौ बुझने नहीं दी। युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि भारत...