आरा, जून 10 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जगदीशपुर नगर इकाई की ओर से समस्याओं को लेकर जगदीशपुर एसडीपीओ और संत बरहना महिला कॉलेज जगदीशपुर के प्रधानाचार्य से मंगलवार को मिल कर ज्ञापन सौंपा गया। इसका नेतृत्व एसएफडी प्रमुख विशाल सिंह ने किया। ज्ञापन में जानकारी दी है कि जगदीशपुर थाने के पास जब्त ट्रक मुख्य सड़क पर ही खड़ा है। इससे आने -जाने वाले लोगों के लिए जाम की समस्या बन रही है। कभी - कभी दुर्घटना भी हो रही है। ऐसे में ट्रक को सड़क से हटाकर किसी अन्य जगह पर खड़ा किया जाए। वहीं संत बराहना महिला कालेज के प्रधानाचार्य को सौंपे 10 सूत्री ज्ञापन में कहा है कि भीषण गर्मी में शीतल पेयजल की तत्काल व्यवस्था की जाए। सभी विभागों पढ़ाई सुचारू की जाए। सभी विभागों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर हर प्रकार की सूचना / नोटिस ग्रुप म...