गया, जुलाई 9 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 77वां स्थापना दिवस बुधवार को गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद सभागार में मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्य के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि एक ऐसी विचारधारा है जो राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों को सही दिशा देती है। उन्होंने कहा कि उनका जुड़ाव विद्यार्थी जीवन से ही अभाविप से रहा है और 10 वर्षों तक उन्होंने संगठन के साथ कार्य करते हुए सेवा की है। आज भी वे इससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। आयोजन से छात्रों में होता है ऊर्जा का संचार: प्राचार्य गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। अभाविप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मंच प्रदान करत...