गया, दिसम्बर 19 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार का 67वां प्रांतीय अधिवेशन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक गया कॉलेज परिसर में होगा। अधिवेशन की सफलता को लेकर शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन का शुभारंभ अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता एवं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार और अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। भूमि पूजन के उपरांत अपने संबोधन में डॉ प्रेम कुमार ने प्रांतीय अधिवेशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभाविप से प्राप्त राष्ट्रभक्ति, सेवा और मानवीय आत्मीयता का भाव जीवन भर साथ रहता है। उन्होंने कहा कि अभाविप समय-समय पर समाज और विद्यार्थियों को सही दिशा देने...