रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), झारखंड प्रदेश का आगामी प्रदेश अधिवेशन 26, 27 और 28 दिसंबर 2025 को गढ़वा में आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन के प्रचार-प्रसार को लेकर बुधवार को रामगढ़ जिले में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रामगढ़ जिला संयोजक सुदीप कुमार महतो, रामगढ़ नगर मंत्री यशपाल कुमार और दुलमी नगर मंत्री सचिन कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। पोस्टर विमोचन के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर प्रदेश अधिवेशन को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के मूल मंत्र के साथ कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में छात्र शक्ति की निर्णायक भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा ...