हाथरस, जुलाई 22 -- हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत की सदस्यता कार्यशाला का आयोजन विनायक इंटरनेशनल हॉल हाथरस में हुआ। कार्यशाला में 16 जिलों के 208 प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला में तीन लाख 70 हजार सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत की प्रांत सदस्यता कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ अभाविप पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ सेंगर, प्रांत मंत्री अंकित पटेल व प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य को लेकर हुई है। संगठन का कार्य प्रत्येक शैक्षिक परिसर में विभिन्न प्रकार की गतिविधि...