चतरा, जुलाई 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा नगर इकाई द्वारा 77वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर बुधवार को रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन और संगोष्ठी से हुई, जिसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष प्रो. डीएन राम, विद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार सिंह, विभाग संयोजक उज्ज्वल साहू, जिला संयोजक रौनक सिंह, नगर मंत्री विशाल प्रजापति एवं अन्य अतिथियों ने किया। मंच संचालन स्वीकृति कुमारी एवं अनिमेष पांडेय ने किया। अतिथियों ने अभाविप के राष्ट्र निर्माण में योगदान और छात्र हितों के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। नगर अध्यक्ष प्रो. डीएन राम ने कहा कि अभाविप राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। जो शि...