भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में हुई घटना के बाद अभाविप के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय और राज्य विवि प्रमुख हैप्पी आनंद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दोनों को छात्र राजद के साथ हुई झड़प में चोटें भी आई है। उनके समर्थन में रविवार को अभाविप के बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला भागलपुर पहुंचे। उन्होंने न्यायिक हिरासत में गए कुणाल के परिवार से मुलाकात की। इस मौके पर प्रदेश मंत्री छोटू सिंह, आशुतोष तोमर, राज पांडे सहित अन्य मौजूद थे। उन्होंने परिवार से कहा कि पूरा अभाविप उनके साथ है। उन्होंने कहा कि दोनों कार्यकर्ताओं को विवि प्रशासन ने साजिश के तहत झूठे मुकदमे में जेल भेजा है। छात्र राजद को संरक्षण विवि प्रशासन पर देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभाविप हर लड़ाई के लिए तैयार है। विवि ...