कोडरमा, दिसम्बर 6 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कोडरमा इकाई द्वारा संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के अनुसार सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप जिला संयोजक अतुल आनंद ने कहा कि "समरस समाज ही सशक्त राष्ट्र का आधार है।" उन्होंने युवाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की।...