पूर्णिया, जुलाई 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पूर्णिया नगर इकाई की ओर से बुधवार को स्थानीय पूर्णिया पूर्व कार्यालय केशव कोठी में 77वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर अध्यक्ष प्रो नवनीत कुमार ने झंडोत्तोलन से किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद के संबंध में विचार व्यक्त किये। इस दौरान कहा गया कि परिषद हमेशा छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है और इसी संकल्प के साथ वर्ष 1949 में परिषद की स्थापना की गई है। मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया। -मैराथन दौड़ के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार : -स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम से गिरिजा चौक थाना ...