बदायूं, दिसम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। अभाविप ब्रज प्रांत के तीन दिवसीय 66वां प्रांतीय अधिवेशन 28 दिसंबर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में होगा। अधिवेशन की सफलता को लेकर रविवार को अधिवेशन स्थल का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन का शुभारंभ अभाविप के विभाग प्रमुख सत्यम मिश्रा, प्रांत मंत्री अंकित पटेल, निवर्तमान प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव व प्रांत संगठन मंत्री अनुज ठाकुर ने किया। भूमि पूजन के बाद प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने प्रांतीय अधिवेशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभाविप से प्राप्त राष्ट्रभक्ति, सेवा और मानवीय आत्मीयता का भाव जीवन भर साथ रहता है। उन्होंने कहा कि अभाविप समय-समय पर समाज और विद्यार्थियों को सही दिशा देने का कार्य करती रही है। और यह अधिवेशन उसी दिशा को और अधिक...