देहरादून, नवम्बर 18 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में देश के प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक और इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस सोमनाथ मुख्य अतिथि होंगे। वे यहां देशभर से आए विद्यार्थी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। अभाविप का यह राष्ट्रीय अधिवेशन 28 से 30 नवम्बर तक देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें 1500 से अधिक प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में डॉ. एस. सोमनाथ विद्यार्थी और प्राध्यापक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। डॉ. एस. सोमनाथ ने जनवरी 2022 से जनवरी 2025 तक इसरो का नेतृत्व करते हुए भारत के अंतरिक्ष कार्...