पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अभाविप के शिष्टमंडल ने मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा है और नामांकन, परीक्षा व मूलभूत समस्याओं से जुड़ी परेशानियों से कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को अवगत कराया है। मौके पर अभाविप के शिष्टमंडल को कुलपति ने मांगों की पूर्ति की दिशा में सार्थक पहल करने का भरोसा दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह से मिलकर 11 सूत्री मांग पत्र प्रदेश सहमंत्री विनय सिंह के नेतृत्व में सौंपा है। प्रदेश सहमंत्री विनय सिंह ने बताया कि कुलपति ने मांगों को गंभीरता से लिया है और जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से स्नातक एवं स्नातकोत्तर के नामांकन प्र...