जमुई, मई 14 -- झाझा । नगर संवाददाता अभाविप के नेतृत्व में घोरमारा गांव में पेयजल संकट को लेकर जमुई डीएम को ई- मेंल एवं व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है। नल-जल योजना ठप रहने, चापाकल भी खराब रहने एवं मुख्यमंत्री की 'सात निश्चय योजना घोषणा भर होने की शिकायत की गई है। प्रखंड के बाराकोला पंचायत के घोरमारा गांव, वार्ड संख्या 1 में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गांव में न तो नल-जल योजना है और न ही पुराने चापाकल कार्यशील हैं। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज की जगहों से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।इस गंभीर स्थिति को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद/अभाविप के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, जमुई को ज्ञापन सौंपा और अविलंब समाधान की मांग की...