पलामू, मई 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेदिनीनगर ईकाई का पुनर्गठन किया गया। प्रो. अजीत सेठ को नगर अध्यक्ष और उत्कर्ष तिवारी को मंत्री मनोनीत किया गया। परिषद के पलामू प्रमंडलीय कार्यालय में हुई बैठक में उक्त के अलावा नगर उपाध्यक्ष धीरज उपाध्याय, निकिता कश्यप, नगर सह मंत्री कौशल मिश्रा, गगन सिंह, जिया सिंह, नगर कार्यालय मंत्री ऋतिक कुमार, सह-कार्यालय मंत्री पार्थ कुमार, नगर 2 प्रमुख अभिषेक पांडेय, प्लस 2 सह प्रमुख कृष गोस्वामी, नगर एसएफडी प्रमुख आकाश वर्मा, सह प्रमुख ओम मिश्रा को चुना गया है। परिषद के अनुसार नगर एसएफएस प्रमुख हिमांशु सोनी, सह प्रमुख रोहित सोनी, नगर कला मंच प्रमुख अक्ष सम्राट, कला मंच सह प्रमुख अर्पित कुमार, नगर टीएसवीपी प्रमुख साहिल कुमार, सह प्रमुख सौरव यादव, नगर खेल प्रमुख अंकेश कुमार, खेल सह...