कोडरमा, फरवरी 22 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि अभाविप कार्यकर्ताओं ने बढ़ती पेपर लीक की समस्या को लेकर स्थानीय झंडा चौक पर शुक्रवार की देर शाम जैक अध्यक्ष का पुतला फूंका। झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष को मामले के निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन देने गए। बताया गया कि कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। साथ ही प्रदेश सहमंत्री ऋतुराज सहदेव, सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करना जायज़ है। इसके विरोध में छात्रों पर लाठीचार्ज होना और परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना, यह न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। बल्कि सरकार की असफलता को छिपाने का प्रयास भी प्रतीत ह...