गया, जनवरी 1 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के प्रांत अधिवेशन में शैक्षणिक,समाजिक से लेकर राष्ट्रहित से जुड़े विषयो पर गंभीरता से मंथन हुआ। प्रदेश भर से आए प्रतिनिधिओं जिसमें छात्र 905, छात्रा 205, शिक्षक व 21 अन्य प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में छात्र हित, शिक्षा सुधार और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने को विचार-विमर्श किया गया। यह जानकारी गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह ने दी। प्रांत मंत्री ने बताया कि अधिवेशन में दो प्रमुख भाषण सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर उसके वैचारिक आधार, राष्ट्र निर्माण में योगदान और सामाजिक समरसता के मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र सेवा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।...