बेगुसराय, दिसम्बर 24 -- बखरी,निज संवाददाता। शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए विद्यार्थी परिषद व्यापक रूप से अभियान चलाएगी। इसके लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सभी प्लस टू विद्यालयों में इकाई गठन कर समस्या संग्रह करेंगे। बैठक में गोपालगंज में आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन पर चर्चा, स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई। जिला संयोजक अनुभव आनंद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाते हुए आज विद्यार्थी परिषद देश की युवा शक्तियों में राष्ट्र प्रथम की भावना से चिर ऊर्जा का संचार करने वाला छात्र संगठन है। शैक्षिक उन्नयन के लिए कार्य करते हुए समाज जीवन के हर क्षेत्र में आज विद्यार्थी परिषद की स्वीकार्यता है। उन्होंने कहा कि तीन से पांच जनवरी तक गोपालगंज में उत्तर बिहार का प्रांतीय अधिवेशन ...