दरभंगा, जुलाई 10 -- बिरौल। अभाविप के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जे.के. कॉलेज के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ कुमकुम आचार्या ने परिषद गीत गाकर विधिवत शुरुआत की।जिला संयोजक ऋषिकेश आचार्य ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास, उद्देश्यों और छात्र जीवन में इसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अभाविप केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक रचनात्मक विचारधारा है जो राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करती है। इस अवसर पर कॉलेज इकाई का भी गठन किया गया। सूरज कुमार सिंह को कॉलेज अध्यक्ष और लालू कुमार साहू को कॉलेज मंत्री नियुक्त किया गया। इनके अतिरिक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह, साकेत कुमार सिंह, छोटू कुमार सिंह, अमन कुमार ...