पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में वित्तीय अनियमितता एवं अवैध उगाही मामले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज का पूर्णिया विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना के समर्थन में उतरे पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रितेश कुमार यादव के द्वारा भी विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिख कर मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्य पर कारवाई की मांग की गई है। साथ ही संगठन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से सवाल किया गया है और कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। धरना प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि जब स्पष्ट हो गया कि ...