भागलपुर, सितम्बर 3 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशामुंडा में आधारभूत संरचनाओं के अभाव को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कहलगांव इकाई ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार दास की मौजूदगी में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह विधायक कहलगांव पवन कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। आवेदन में प्लस टू निर्माणाधीन भवन का कार्य अविलंब पूर्ण कराया जाए, मुख्यमार्ग से विद्यालय के द्वार तक पक्की सड़क का निर्माण, पुस्तकालय एवं साइकिल शेड का निर्माण सहित एक दर्जन मांग की कॉपी सौंपी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...