रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- खटीमा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न छात्रहित से जुड़ी मांगों को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को भेजे गए ज्ञापन में यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों में सीटें बढ़ाने, रोजगारपरक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने, पुस्तकालय और अध्ययन सामग्री की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, प्रमाणपत्र एवं अंकपत्र वितरण की प्रक्रिया तेज करने, स्थाई अध्यापकों की नियुक्ति करने और प्रत्येक महाविद्यालय में विश्वविद्यालय काउंटर स्थापित करने जैसी मांगें रखी गईं। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे छात्रहित में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर मोहित, जतिन, वंशिका शुक्ला, सानिया, नवनीत, रोहित जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्य...