मधुबनी, दिसम्बर 26 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अंधराठाढ़ी इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अंधराठाढ़ी में बांग्लादेश की घटना को लेकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। वे लोग बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा, घृणा एवं अत्याचार से आक्रोशित थे। प्रदर्शन के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से लिया जाना चाहिए। अभाविप नेताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे पर कूटनीतिक दबाव बनाए और बांग्लादेश सरकार को हिंदू समाज की सुरक्षा...