अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नेह नीड़ फाउंडेशन की ओर से रविवार को आयोजित सृजन: 2025 में बच्चों की कल्पनाओं की उड़ान ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके यह साबित कर दिया कि वह किसी भी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं, सिर्फ उनकी कल्पनाओं की उड़ान को मंच मिल जाए। बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुति पर डीएस डिग्री कॉलेज का हाल तालियों से गूंजता रहा। कार्यक्रम की शुरूआत अखिल भारतीय विद्या भारती के सह संगठन मंत्री व पूर्व वरिष्ठ प्रचारक यतींद्र, कथा वाचक अरविंद भाई ओझा, विभाग संघचालक राजकुमार, अध्यक्षता कर रहे अशोक कुमार गर्ग, विशिष्ट अतिथि राजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन करके की। हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर स्थित नेह नीड़ फाउंडेशन की ओर से स्थापित पढ़ने वाले बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कि...