मुरादाबाद, मार्च 6 -- विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार भूपाल सिंह को ज्ञापन देकर मांग की है कि विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता कश्मीर सिंह निवासी मुंशीगंज व बालवीर सिंह के नाम पर पंजीकृत किए गए फर्जी घरेलू कनेक्शन को समाप्त किया जाए साथ ही विभाग द्वारा जारी की गई आरसी को समाप्त कराया जाए और सिंचाई हेतु नलकूपों पर बिना कटौती लगातार 12 घंटे और देहात क्षेत्र में सरकार के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति की जाए। अन्यथा किस उपभोक्ता और कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में हरस्वरूप सिंह, प्रीतम सिंह,रवि चौहान,हरपाल सिंहआदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...