मैनपुरी, मई 24 -- भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ, संस्कृति विभाग एवं निर्माणा द गार्जियन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा में रंगमंच के महत्व विषय पर दस दिवसीय रंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। खरगजीत नगर स्थित उपाध्याय वाली गली में शुरू हुई कार्यशाला का समापन 3 जून को होगा। प्रतिभागियों को संवाद अदायगी, उच्चारण, भावों की अभिव्यक्ति एवं रंगमंचीय प्रस्तुतियों में आवाज़ की भूमिका के पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिभागियों को अभिनय की मूलभूत तकनीकों के साथ-साथ मंच पर प्रस्तुति की बारीकियों से भी परिचित कराया जा रहा है। प्रशिक्षक हर्ष महेरे एवं निर्माणा द गार्जियन के चीफ मेंटर सौरभ उपाध्याय ने बताया कि शिविर का उद्देश्य शिक्षा में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और छात्रों एवं युवाओं में अभिव्यक्ति की क्षमता को सशक्त बनाना है। रंगमंच क...