फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। अधिवक्ता संजय सिंह सेगर ने जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस के साथ मिलकर वे उनकी हत्या कराना चाहते हैं। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे की अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपकर संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। अधिवक्ता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आठ नवंबर की रात करीब एक बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा, मुराइनटोला चौकी इंचार्ज और करीब 15-20 पुलिसकर्मी बिना वर्दी के उनके आवास विकास कॉलोनी स्थित उनके घर में घुस आए। उन्होंने घर में तोड़फोड़ की, परिजनों से बदसलूकी की और उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र व सोने की चेन छीन ली। पुल...